मध्य प्रदेश में बारिश ने मचाई तबाही, कई जिलों में ऑरेज अलर्ट

7/30/2019 9:13:10 AM

भोपाल: मौसम के करवट बदलते ही मानसून की जबरदस्त वापसी हुई है। लगातार हो रही बारिश से कई जगह बाढ़ के हालत बन गए हैं। नदी नाले उफान पर हैं। गांवों का शहरों से संपर्क टूट गया है। वहीं  सोमवार को मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। प्रदेश के 27 जिलों में भारी बारिश और कहीं कहीं अति वृष्टि की संभावना जताई गई है।

PunjabKesari

कुदरत का कहर
भिंड जिले में सोमवार को तेज बारिश के दौरान बिजली गिरने से विभिन्न स्थानों पर तीन लोगों की मौत हो गई। शिवपुरी जिले में भी एक पिता-पुत्र पर बिजली गिरने से बच्चे की मौत हो गई। वहीं सीहोर में एक पुलिया पर तेज बहाव के पानी में एक 8 वर्षीय मासूम डूब गया। मासूम की पहचान खजुरिया कासम निवासी कृष्णपाल के रुप में हुई है।

PunjabKesari

इन जिलों में भारी बारिश के आसार
मौसम विभाग ने प्रदेश में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। आगामी 48 घंटों के दौरान इंदौर, धार, अलीराजपुर, होशंगाबाद, सीहोर, गुना, उज्जैन, छिंदवाड़ा, हरदा, राजगढ़, नीमच, रतलाम, अशोकनगर, आगर, श्योपुरकलां, बालाघाट, अनूपपुर, डिंडोरी, विदिशा, बड़वानी, खरगोन, खंडवा, झाबुआ, बुरहानपुर, शाजापुर, मंदसौर और सिवनी जिले में भारी बारिश की चेतावनी तो कहीं कहीं अतिवृष्टि के आसार हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

meena

Recommended News

Related News