प्रदेश में बारिश ने मचाया कोहराम, इन जिलों में अलर्ट जारी

8/17/2018 4:39:43 PM

इंदौर : मानसून ने एक बार फिर प्रदेश में दस्तक दे दी है। गुरुवार से शुरू हुआ बारिश का दौर मालवा-निमाड़ के कई जिलों में शुक्रवार को भी जारी है। मंदसौर जिले में तेज बारिश के बीच शुक्रवार को आकाशीय बिजली गिरने से तीन लोग घायल हो गए। वहीं बड़वानी के ओझर में सुबह डेब नदी उफान पर आ गई, जिससे दुकानों और घरों में पानी घुस गया। तेज बहाव से नदी के बड़े पुल की रेलिंग टूट गई। बुरहानपुर में बारिश से रात में एक कच्चा मकान ढह गया, जिससे मलबे में तीन बच्चे दब गए, जिन्हें लोगों ने बाहर निकाला। मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों में मप्र के 11 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है।

PunjabKesari

इन जिलों में भारी बारिश का अलर्ट-
नीमच, मंदसौर, खरगोन, उज्जैन, रतलाम, धार, शाजापुर, आगर, बुरहानपुर, आलीराजपुर और झाबुआ। वहीं इंदौर, उज्जैन, भोपाल, शहडोल, रीवा, सागर, चंबल, ग्वालियर, जबलपुर और होशंगाबाद संभाग के कई जिलों में रिमझिम बारिश हो सकती है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

suman

Recommended News

Related News