चर्चा में रही ''रानी'' बाघिन की पन्ना टाइगर रिजर्व में संदिग्ध परिस्थितियों में मौत

Sunday, Jun 28, 2020-04:09 PM (IST)

पन्ना: पन्ना टाइगर रिजर्व में दस वर्षीय बाघिन की मौत का मामला सामने आया है। जहां टाइगर P-213 बाघिन रानी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हुई है। घटना की जानकारी लगते ही वन्य अमला सहित पन्ना टाइगर रिजर्व प्रबंधन के आला अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं।

PunjabKesari

बताया जा रहा है कि करीब एक महीने बाघिन बिल्कुल स्वस्थ्य थी। तालगांव रेस्ट हाउस में आराम फरमाते हुए इस बाघिन की फोटो हाल ही में सुर्खियों में रही है। घटना कोर जोन के तालगांव बीट की है जहां बाघिन का शव संदिग्ध हालात में पड़ा मिला है। मौत की वजह अब तक स्पष्ट नहीं हो सकी है जो जांच के बाद ही स्पष्ट हो पाएगी।

PunjabKesari
 

टाइगर की मौत के बाद से ही टाइगर रिजर्व प्रबंधन में हड़कंप मचा हुआ है। स्टेट और सेंट्रल लेबिल तक घटना (टाइगर की मौत) की खबर से प्रबंधन को जावेब देना मुश्किल पड़ रहा है तो वहीं इस समय कोई भी अधिकारी मीडिया से बात करने की स्थिति में नहीं हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

meena

Related News