अयोध्या राम मंदिर पर फहराई धर्म ध्वजा, इंदौर में मना जश्न, गूंजे जय श्री राम के जयकारे
Tuesday, Nov 25, 2025-05:18 PM (IST)
इंदौर (सचिन बहरानी) : अयोध्या में श्री राम मंदिर की धर्म ध्वजा के पुनःस्थापना का ऐतिहासिक क्षण आज देशभर में भक्ति और उत्साह के साथ मनाया जा रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा फहराई गई धर्म ध्वजा और पावन अनुष्ठान का सीधा प्रसारण इंदौर के विद्या धाम में विशेष आयोजन के साथ किया। जिसमें इंदौर के सांसद शंकर लालवानी सहित बड़ी संख्या में साधु-संत मौजूद रहे।

इस दौरान विद्याधाम परिसर को भव्य रूप से सजाया गया था। कार्यक्रम के अंतर्गत आतिशबाज़ी, मिठाई वितरण और सामूहिक उत्सव के आयोजन किए गए हैं। ध्वजा पुनःस्थापना पूर्ण होने के बाद सभी उपस्थित जनों को प्रसाद वितरित किया गया। सांसद शंकर लालवानी ने इसे ऐतिहासिक पल बताते हुए देशवासियों को बधाई दी। साथ ही उन्होंने यहां भगवा ध्वज भी फहराया। आज का दिन इंदौर समेत पूरे देश के लिए उत्साह, गर्व और आध्यात्मिक ऊर्जा से परिपूर्ण रहा, हर तरफ जय श्री राम के नारे गूंज रहे थे।

