बाघ की मूंछ के बालों से नोटों की बारिश कराने के चक्कर में था रिटायर्ड ASI, 2 साथियों समेत गिरफ्तार

3/26/2022 12:09:15 PM

बालाघाट(हरीश लिलहरे): बालाघाट जिले के वारासिवनी वन विभाग की टीम ने वन्यप्राणी बाघ की मूंछ के बालों के साथ एक रिटायर्ड पुलिस ए एस आई सहित 3 लोगों को गिरफ्तार किया है। वही इस मामले में वन विभाग की टीम ने एक आल्टो कार भी जब्त की है। ये सभी आरोपी अंधविश्वास में डूबकर तांत्रिक क्रिया से बाघ के मूंछ से नोटों की बारिश कराने के फिराक में थे। तभी मुखबीर की सूचना पर वन विभाग की टीम ने इन आरोपीयों को धर दबोचा। जहां तीनों आरोपियों के खिलाफ वन्य प्राणी संरक्षण अधिनियम के तहत कार्यवाही कर आरोपी को जेल भेज दिया है, तो वहीं एक आरोपी अब भी फरार बताया जा रहा है। आरोपियों के पास से वन अमले ने एक आल्टो कार समेत 28 नग बाघ की मूंछ के बाल बरामद किये है।

PunjabKesari

आरोपियों से पूछताछ में पता चला कि पुलिस विभाग से रिटायर्ड सहायक उपनिरीक्षक मुख्य आरोपी हरिलाल उइके ने जबलपुर के किसी मुन्ना पठान नामक व्यक्ति से जून 2019 में लगभग 40-50 हजार रुपये में बाघ के मूंछ का बाल खरीदा था और वर्तमान में ये सभी लोग तांत्रिक क्रिया करवा कर नोटों की बारिश करवाने की फिराक में थे। अफसोस कि बात है कि अंधविश्वास के चलते लोग वन्यप्राणी और यहां तक कि जंगल के राजा बाघ का शिकार कर रहे हैं। आधुनिकता के इस दौर में भी धन वर्षा जैसे अंधविश्वास के लिए तो कभी मांस खाने के शौक को पूरा करने के लिए वन्यप्राणियों पर बेरहम अत्याचार बढ़ रहा है। वहीं ताजा मामले में वन विभाग की धाकड़ कार्यवाही कर शिकारियों और तस्करों के हौसलों को पस्त करने वाली साबित हो रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Recommended News

Related News