bribe case rewa: राजस्व निरीक्षक का RI पंकज पाल गिरफ्तार, किसान से मांगी थी रिश्वत

6/8/2022 3:12:03 PM

रीवा (सुभाष मिश्रा): नईगढ़ी में लोकायुक्त टीम ने दबिश देकर सीमांकन के बदले पीड़ित किसान से 3 हजार हजार की रिश्वत लेते राजस्व निरीक्षक के आरआई पंकज पाल को गिरफ्तार किया है। जानकारी के मुताबिक फरियादी पंकज द्विवेदी ग्राम पंचायत जिलहडी के ग्राम दुवगंवा से जमीन के सीमांकन के लिए 4 हजार रूपए की मांग की गई थी। जिसमें एक हजार बीते दिन दिए जा सके हैं। बाकि के 3 हजार रुपए की राशि आरआई के निवास में देते हुए लोकायुक्त की टीम ने उसे दबोचा है।

PunjabKesari

आये दिन आते रहते  हैं घूसखोरी के मामले  

गौरतलब है कि नईगढ़ी में लगातार 2 महीने के बीच चार बार लोकायुक्त कार्रवाई कर चुका है। इससे पहले भी तीन पटवारी घूसखोरी में रंगे हाथ टेप हो चुके हैं। सबसे बड़ा सवाल यह है। कि भ्रष्टाचार की प्रकाष्ठा पार करने वाला तहसील कार्यालय नईगढ़ी आए दिन रीवा जिले में अव्वल रहा। इतना ही नहीं नईगढी तहसील में आरोपी पटवारियों की पदस्थापना भी नईगढ़ी तहसील में कराई गई है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Devendra Singh

Recommended News

Related News