रम्स परियोजना से बिजली उत्पादन शुरु, दिल्ली मेट्रो को मिलेगा फायदा

7/15/2018 7:45:09 PM

भोपाल: मध्यप्रदेश की रीवा अल्ट्रा मेगा सौर परियोजना से बिजली उत्पादन शुरु हो गया है और दो महीने में इससे दिल्ली मेट्रो को बिजली की आपूर्ति शुरु कर दी जाएगी। परियोजना एक ही जगह स्थापित दुनिया की सबसे बड़े सौर ऊर्जा परियोजनाओं में एक है। इससे न केवल दिल्ली मेट्रो कार्पोरेशन को बिजली सस्ती मिलेगी बल्कि दिल्ली ताप बिजलीघरों पर दबाव भी कम होगा। मध्यप्रदेश सरकार के प्रयास और भारत सरकार के सहयोग से रीवा जिले के गुढ़ तहसील में 1590 एकड़ क्षेत्र में फैली 750 मेगावाट की इस परियोजना से दिल्ली मेट्रो की 90 प्रतिशत मांग पूरी होगी। यह परियोजना मध्य प्रदेश ऊर्जा विकास निगम लिमिटेड और भारत की सौर ऊर्जा निगम के बीच एक संयुक्त उद्यम है।
PunjabKesari
मध्यप्रदेश ऊर्जा विकास निगम लिमिटेड के मैनेजिंग डायरेक्टर मनु श्रीवास्तव ने बताया कि रीवा अल्ट्रा मेगा सौर परियोजना से छह जुलाई से उत्पादन शुरु हो गया है। अभी केवल 10 मेगावाट बिजली उत्पादन हो रहा है। धीरे-धीरे इससे उत्पादन बढ़ाया जाएगा और इस साल दिसंबर तक इस परियोजना से पूरी 750 मेगावाट बिजली उत्पादन चालू हो जाएगी। इससे न केवल दिल्ली मेट्रो को सस्ती बिजली मिलेगी बल्कि अगले 25 साल में 1400 करोड़ रुपए की बचत भी होगी।


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

rehan

Recommended News

Related News