दतिया में अनियंत्रित होकर नहर में पलट गया ट्रैक्टर, तीन किसानों की दर्दनाक मौत..

Monday, Aug 26, 2024-11:11 AM (IST)

दतिया। मध्य प्रदेश के दतिया जिले में गोंदन थाना क्षेत्र में एक ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर रविवार को नहर में पलट गया ,इस घटना में मौके पर ही ट्रैक्टर के नीचे दबने से तीन किसानों की मौत हो गई है। घटना रविवार शाम को हुई सूचना पर तत्काल भांडेर एसडीओपी श्रीवास्तव मौके पर पहुंच गए थे।

ग्रामीण भी मौके पर पहुंच गए और ट्रैक्टर के नीचे दबे तीनों किसानों के शवों को बाहर निकाला गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार ट्रैक्टर में 7 लोग सवार थे जो खेत से वापस घर लौट रहे थे। रास्ते में ट्रैक्टर अचानक अनियंत्रित हुआ और नहर में पलट गया।

PunjabKesariइसके बाद ट्रैक्टर के नीचे दबने से परमानंद जाटव चिरौंजी के कमलेश और गोविंद की दर्दनाक मौत हो गई है। तीनों किसानों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भांडेर अस्पताल पुलिस ने भेज दिया है, पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है अभी पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Himansh sharma

Related News