इंदौर में लूट का आरोपी गिरफ्तार, पुलिस ने लूटा हुआ माल भी किया बरामद

Monday, Nov 04, 2024-06:27 PM (IST)

इंदौर (सचिन बहरानी) : इंदौर के जूनी इंदौर थाना क्षेत्र में पिछले दिनों हुई चेन लूट की घटना का पुलिस द्वारा खुलासा करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। वहीं पकड़े गए आरोपों से घटना में इस्तेमाल की एक  मोटरसाइकिल भी बरामद हुई है। पकड़ा गया आरोपी चोरी की मोटरसाइकिल से ही लूट की वारदात को अंजाम देता था और लूट करने के बाद वह अपने ससुराल महाराष्ट्र भागने की फिराक में था लेकिन उसके पहले ही पुलिस ने उसे लाखों के माल के साथ गिरफ्तार कर लिया।

PunjabKesari

डीसीपी ऋषिकेश मीणा ने घटना को लेकर पत्रकारों को बताया कि पूरी घटना रविवार शाम करीब 4 बजे की है। जहां एक परिवार कही से आकर कार से रुका और आरोपी द्वारा महिला के गले से चेन खींच कर भाग खड़ा हुआ जिसकी शिकायत महिला द्वारा जूनी इंदौर थाने में की गई थी। दर्ज की गई थी घटना को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने पहले तो 250 से अधिक सीसीटीवी कैमरे खंगाले जिसमें आरोपी लूट करता हुआ दिखाई दिया। जहां उसकी पहचान माधव उर्फ महादेव पिता श्रवण बोराडे जाती मराठा के रूप में हुई जो गुरु शंकर नगर हवा बंगला द्वारका पुरी का रहने वाला है जिसको गिरफ्तार किया। वहीं तलाशी में उसके पास से 15 ग्राम वजनी सोने की चैन भी बरामद हुई। वहीं एक आईफोन और एक अन्य फोन जो लूट करके लाया गया था पकड़ा गया। आरोपी माधव पर शहर के विभिन्न थानों में 10 से अधिक लूट चोरी एवं डकैती के मामले दर्ज हैं। आरोपी घटना करने के बाद अपने ससुराल जलगांव महाराष्ट्र भागने की तैयारी में था लेकिन उसके पहले ही उसे पकड़ लिया गया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Related News