गुना में बदमाशों ने एक घर में घुसकर लूट की वारदात को दिया अंजाम, बेहोशी की दवा सुंघाकर भाग गए
Saturday, Oct 19, 2024-04:52 PM (IST)
गुना। (मिसबाह नूर): मध्य प्रदेश के गुना जिले के मधुसूदनगढ़ कस्बे में शुक्रवार-शनिवार की दरमियानी रात तीन बदमाशों ने एक घर में घुसकर लूट की सनसनीखेज वारदात को अंजाम दिया है। बदमाश मकान मालिक को बांधकर करीब 7 से 8 लाख रुपए के गहने और नगदी लेकर फरार हो गए हैं। जानकारी सामने आई है कि मधुसूदनगढ़ में गुना बायपास ओवरब्रिज के पास हरिओम साहू के मकान में बीती रात दो बजे तीन बदमाश खिड़की तोड़कर अंदर घुस गए। इसके बाद बदमाशों ने मकान मालिक हरिओम साहू के गले पर चाकू रखा और उसे रस्सियों से बांधकर नशीला पदार्थ सुंघाकर बेहोश कर दिया।
हरिओम साहू की आंख खुली तब तक घर की अलमारी में रखे सोने-चांदी के आभूषण और कुछ नगदी गायब थे।हरिओम ने पूरी वारदात की जानकारी मधुसूदनगढ़ थाना पुलिस को दी है।शुरुआत पड़ताल में सामने आया है कि जिस समय वारदात को अंजाम दिया था उसी दौरान घटनास्थल से करीब 200 मीटर दूर पुलिस टीम गश्त दे रही थी। हालांकि बदमाश गश्ती दल को नजर नहीं आए हैं। फरियादी हरिओम की शिकायत पर मधुसूदनगढ़ पुलिस ने मौका मुआयना किया है और वारदात की जांच की जा रही है।