MP में विधायक के भाई के घर 40 लाख की चोरी - 35 तोले सोना-चांदी और नकदी ले गए चोर
Friday, Oct 24, 2025-10:33 AM (IST)
शिवपुरी। जिले के बदरवास में दिवाली की रात बड़ी चोरी की वारदात सामने आई है। कोलारस विधायक महेंद्र यादव के चचेरे भाई राजीव यादव के घर से चोरों ने करीब 40 लाख रुपए का माल पार कर दिया। अज्ञात चोर घर की छत के रास्ते अंदर घुसे और अलमारी में रखे 35 तोले सोने-चांदी के जेवर और 50 हजार रुपए नकद लेकर फरार हो गए।
वारदात के वक्त घर में राजीव यादव की वृद्ध मां मुन्नीबाई अकेली थीं। सुबह जब वह उठीं तो देखा कि पूरा सामान बिखरा पड़ा है।
सूचना मिलते ही इंदार थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू की। पुलिस के अनुसार कुछ अहम सुराग हाथ लगे हैं और जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर चोरी का खुलासा किया जाएगा।

