एक्शन मोड में दिखे RTO अधिकारी, कई वाहन चालकों पर गिरी गाज

3/9/2019 11:56:22 AM

होशंगाबाद: जिले के क्षेत्रीय परिवाहन अधिकारी एक्शन मोड में दिखे। वे सिंघम की तरह चैंकिंग के लिए आए तथा उन्होंने आरटीओ आफिस के पास ही हूटर लगी चारपहिया शासकीय वाहन को रोका और उसका हूटर निकलवाया उसके साथ ही बसों को रोककर परमिट सहित अन्य दस्तावेज जांच एवं दस्तावेजों में कमी पाए जाने पर चालानी कार्रवाही की।

PunjabKesari

आरटीओं मनोज तेनगुरियां ने इस रूट पर चलने वाली बसों को रूकवाया और उनके कागजात सहित फस्टएड बाक्स, अग्रिशामन यंत्र सहित ही सवारियों से पूछताछ की इटारसी से आने वाले यात्रियों से पूछा कि बस कंडेक्टर ने आप से होशंगाबाद का कितना किराया लिया है। तो कुछ यात्रियों ने बताया कि पच्चीस रूपए लिए है।  जिससे उन्होंने बस कंडेक्टर को फटकार लगाते हुए कहा कि जिन भी सवारियों से ज्यादा पैसे लिए हैं। उन्हें पैसे तत्काल वापस करें। आरटीओं चेकिंग कार्रवाही के दौरान कुल 65 वाहनों की  चेकिंग की गई। जिनमें से 18 वाहनों का चालान काटा गया तथा वसूली की गई।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

ASHISH KUMAR

Recommended News

Related News