तस्कर के साथ साढ़े 400 ग्राम अफीम पकड़ी, पूछताछ में खुल सकते हैं और राज

4/30/2022 11:47:36 AM

इंदौर (सचिन बहरानी): इंदौर पुलिस कमिश्नर (indore police commissioner) हरिनारायण चारी से निर्देश मिले हैं कि संभाग पुलिस, अवैध मादक पदार्थों (illegal drugs) की खरीद बिक्री को लेकर कार्रवाई करें। इंदौर की संयोगितागंज थाना पुलिस ने दो लाख रुपये से अधिक की अवैध अफीम (illegal drugs) के साथ तस्कर को गिरफ्तार किया है।मुखबिर की सूचना पर संयोगितागंज थाना पुलिस (Sanyogitaganj police station) ने साढ़े 400 ग्राम अफीम, जिसकी कीमत दो लाख रूपये आंकी गई है, का पर्दाफाश किया है। अफीम (illegal drugs) पकड़ते हुए शहर में डिलीवरी देPunjabKesariने आए आरोपी को भी अपने कब्जे में लिया है।

 

पूछताछ में खुल सकते हैं और भी राज: पुलिस 

संयोगितागंज थाना प्रभारी योगेश सिंह का कहना है कि पुलिस ने पकड़े गए आरोपी से नशे की वस्तु के साथ-साथ आरोपी को गिरफ्त में लेने के बाद आगे की पूछताछ जारी की है। कुल मिलाकर आला अधिकारियों के निर्देश के बाद की गई इस बड़ी कार्रवाई में पुलिस के हाथ नशे का एक बड़ा सौदागर हाथ लगा है। पुलिस आरोपी से पूछताछ करने में जुटी है ताकि पुलिस (police) को यह मालूम हो सके कि तस्कर किसे अफीम बेचने यहां आया था। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Devendra Singh

Recommended News

Related News