सिंधिया ने गुजरात बस हादसे के घायलों का वीडियो कॉल पर जाना हाल, बेहतर उपचार का दिया आश्वासन

Wednesday, Feb 05, 2025-06:57 PM (IST)

गुना (मिस्बाह नूर) : गुजरात बस हादसे में घायल हुए लोगों से केंद्रीय मंत्री और सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने बुधवार को वीडियो कॉल पर चर्चा की। सिंधिया ने सभी घायलों का हालचाल जाना और गुना दौरे पर आकर व्यक्तिगत मुलाकात का आश्वासन दिया है।

PunjabKesari

भाजपा नेताओं ने जिला अस्पताल पहुंचकर सिंधिया के निर्देश पर घायलों की उनसे वीडियो पर चर्चा कराई। बस हादसे में घायल लोगों ने बताया कि सिंधिया के हस्तक्षेप पर गुजरात सरकार ने उनकी मदद की थी और घायलों को शुरुआत से ही बेहतर उपचार मुहैया कराया गया।

PunjabKesari

सिंधिया ने अस्पताल में भर्ती घायलों से चर्चा की और उन्होंने बताया कि वे किसी तरह की चिंता न करें। जिन लोगों को उच्च उपचार की आवश्यकता होगी, उन्हें बेहतर से बेहतर उपचार मुहैया कराया जाएगा। इसी बीच सिंधिया ने मध्यप्रदेश सरकार द्वारा मृतकों के परिजनों के 4 लाख, गंभीर घायलों को एक लाख और सामान्य घायलों को 50 हजार रुपए की सहायता राशि मुहैया कराए जाने की जानकारी भी दी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Related News