24 घंटे के भीतर ही BSP को दूसरा बड़ा झटका, कद्दावर नेता कांग्रेस में शामिल
Thursday, Nov 01, 2018-10:25 AM (IST)

भोपाल: प्रदेश में विधानसभा चुनाव में बीएसपी ने कांग्रेस के साथ गठबंधन को लेकर साफ इंकार कर दिया था और अकेले ही चुनाव लड़ने का निर्णय लिया था, लेकिन बसपा का यह फैसला अब उसी पर भारी पड़ता दिखाई दे रहा है। बीएसपी के उम्मीदवार पार्टी छोड़ कर कांग्रेस में या अन्य पार्टियों में शामिल होते जा रहे हैं।
बुधवार को बीएसपी की कद्दावर नेता और पूर्व विधायक विद्यावती पटेल ने बसपा छोड़ कांग्रेस की सदस्यता ले ली है। दिल्ली में प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ और नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह ने उन्हें सदस्यता ग्रहण करवाई, कुछ समय पहले ही प्रदेश में बीएसपी के बड़े नेता रामप्रकाश राजौरिया ने भी आम आदमी पार्टी की सदस्यता ले ली थी। बीएसपी के लिये ये दोहरा झटका खतरे का सबब बन सकता है।
बता दें कि विद्यावती पटेल रीवा जिले की बीएसपी की सबसे कद्दावर नेता थी, उन्होंने टिकट न मिलने की नाराजगी और पार्टी में हो रही उपेक्षा को लेकर पार्टी से इस्तीफा दे दिया।