6 हजार फीट की ऊंचाई पर खतरा देख पायलट ने किया कुछ ऐसा

8/3/2018 11:04:06 AM

जबलपुर : डुमना एयरपोर्ट स्पाइस जेट एयरलाइंस की फ्लाइट ने हैदराबाद के लिए टेक ऑफ किया। यह फ्लाइट करीब 6 हजार फीट की ऊंचाई पर पहुंची, तभी पायलट को मायलोमीटर पर खतरे का संकेत देने वाला लाल बल्ब जलते दिखा। पायलट ने तुरंत एयर ट्रैफिक कंट्रोलर को सूचना दी और चंद मिनट बाद हवा में 'यू-टर्न' लेकर डुमना में सुरक्षित लैंडिंग की। इस दौरान फ्लाइट में 64 फ्लायर्स और 4 क्रू मेम्बर सवार रहे। डुमना में स्पाइस जेट के इंजीनियर ने तत्परता से फ्लाइट में आई गड़बड़ी के लिए चेक किया। करीब आधा घंटे प्रयास करने के बाद भी वह खराबी दूर करने में नाकाम रहा। तब कंपनी के कर्मचारियों ने फ्लाइट से सभी फ्लायर्स उतार लिए।
PunjabKesari
इसी बीच लोडर स्टाफ ने फ्लाइट में लदा लगेज उतार लिया। इसके बाद कंपनी के कर्मचारियों ने 64 फ्लायर्स को बताया कि फ्लाइट का डोर ठीक से लॉक नहीं होने से एयर प्रेशर की प्रॉब्लम आई है। इसलिए अब यह फ्लाइट सुधारकार्य होने के बाद ही डुमना से हैदराबाद या कहीं और जा सकेगी। इसलिए फ्लायर्स अपनी टिकट संभालकर रखें और उन्हें गुरुवार की यात्रा शुक्रवार को करने मिलेगी। यदि फ्लायर्स अपनी यात्रा स्थगित करना चाहें तो वह टिकट वापस करके फुल रिफंड ले सकता है। कंपनी की इस घोषणा के बाद फ्लायर्स की परेशानियां बढ़ गईं। वहीं फ्लाइट में सुधार कार्य जारी रहा।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

suman

Recommended News

Related News