कोरोना को भूले कांग्रेस के वरिष्ठ नेता, बैठक में बिना मास्क और सोशलडिस्टेंसिंग के आए नजर

Friday, Jul 23, 2021-07:03 PM (IST)

इंदौर(सचिन बहरानी): इंदौर में जिला अध्यक्ष की अगुवाई में कांग्रेस की बैठक में कोरोना गाइड लाइन की धज्जियां उड़ती दिखी। इस दौरान आम से लेकर वरिष्ठ नेताओं ने भी कोरोना संक्रमण की अनदेखी की और  कोरोना गाइड लाइन का जमकर मज़ाक उड़ाया। दरअसल, कांग्रेस कार्यालय गांधी भवन में जिला के ब्लॉक, मण्डलम अध्यक्षों आदि की बैठक रखी गई थी। लेकिन अकसर भाजपा कार्यक्रमों पर उंगली उठाने वाले जिला कांग्रेस अध्यक्ष सदाशिव यादव खुद ही भीड़ देखकर उत्साहित नजर आए और कोरोना गाइडलाइन को भूल गए।

PunjabKesari

जिला कांग्रेस की इस बैठक में विजय लक्ष्मी साधौ, जिला प्रभारी रवि जोशी, पूर्व मंत्री सज्जनसिंह वर्मा, जीतू पटवारी, प्रेमचंद गुड्डू, अंतर सिंह दरबार, विधायक विशाल पटेल, पूर्व विधायक सत्यनारायण पटेल, आगर विधायक विपिन वानखेड़े, जिला सेवादल अध्यक्ष चंद्रशेखर पटेल मौजूद थे। कांग्रेस के सभी बड़े नेताओं की मौजूदगी के बावजूद ना तो सोशल डिस्टांसिंग का पालन लिया गया और ना ही मास्क या सेनेटाइजर का। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Related News