डीजे पर नाचते वक्त लगा धक्का, इतनी सी बात में कर दिया चाकू से हमला, एक शख्स की मौत

Monday, Oct 02, 2023-01:12 PM (IST)

सिवनी (अब्दुल काबिज खान): सिवनी में एक मामूली से बात पर चाकूबाजी की घटना में एक शख्स की मौत हो गई। दरअशल गणेश विसर्जन के दौरान आजाद वार्ड निवासी आनंद कश्यप से पियूष हेडाउ और उसके भाई निक्की का डीजे पर नाचते समय धक्का लगने की बात पर वाद विवाद हो गया। निक्की ने आनंद को पीछे से पकड़ा और पियूष ने चाकू से आनंद को चाकू मार दिया। चाकू लगने से आनंद गिर गया निक्की और पियूष मौके पर उसे छोड़कर भाग गए।

PunjabKesari, Madhya Pradesh, Seoni, Crime, Murder, Stabbing

बता दे कि थाना कोतवाली अंतर्गत नवदीप स्कूल के सामने मठ मंदिर के पास हुए इस मामले को लेकर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। साथ ही सभी आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया गया है। वहीं पुलिस की इस तेज कार्रवाई के बाद SP ने पूरी टीम को पुरुस्कार देने की घोषणा की है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vikas Tiwari

Related News