इंदौर के नए कलेक्टर शिवम वर्मा ने संभाला कार्यभार, धर्मपत्नी के साथ खजराना गणेश का लिया आशीर्वाद
Tuesday, Sep 09, 2025-03:52 PM (IST)

इंदौर (सचिन बहरानी) : मध्यप्रदेश में देर रात बड़ा प्रशासनिक फेरबदल देखने को मिला है। इस कड़ी में इंदौर में भी लगभग सभी बड़े प्रशासनिक अधिकारी बदल दिए गए हैं। इंदौर के कलेक्टर, निगम आयुक्त, संभागायुक्त को बदला गया है। यहां निगम आयुक्त शिवम वर्मा को कलेक्टर नियुक्त किया गया है जबकि कलेक्टर आशीष सिंह को उज्जैन संभाग का आयुक्त बनाया गया है। आदेश के बाद शिवम वर्मा पदभार ग्रहण करने से पहले खजराना गणेश मंदिर पहुंचे। यहां उन्होंने धर्मपत्नी के साथ गणेश जी के दर्शन और पूजापाठ करते हुए आशीर्वाद लिया।
इसके बाद शिवम वर्मा सीधे कलेक्टर कार्यालय पहुंचे। जहां कलेक्टर आशीष सिंह ने उन्हें चार्ज सौंपा और उसके बाद शिवम् वर्मा ने इंदौर के नए कलेक्टर के रूप में पदभार ग्रहण किया। कलेक्टर से संभागायुक्त बने आशीष सिंह ने शिवम वर्मा को गले लगाकर बधाई दी। इसके बाद विभाग के सभी अधिकारियों ने कलेक्टर शिवम् वर्मा का स्वागत किया। इस मौके पर मीडिया से चर्चा करते हुए कलेक्टर शिवम वर्मा ने अपनी प्राथमिकताओं को बताया। उन्होंने कहा कि शासन की योजना का लाभ आम लोगों तक पहुंचे और शहर की यातायात व्यवस्था को लेकर जो काम पहले से चल रहे हैं उन्हें गति मिले।
बता दें कि पिछले कुछ वर्षों से शिवम वर्मा इंदौर नगर निगम के आयुक्त रह चुके हैं। ऐसे में उन्हें इंदौर शहर का खासा अनुभव है। उम्मीद है कि इसी अनुभव के आधार पर वे अब पूरे जिला में विकास के कार्य करेंगे।