अस्पताल में दिनदहाड़े मरीज की गला रेत कर हत्या, प्रबंधन द्वारा पोछा लगवाकर मिटा दिए गए सबूत

Wednesday, Aug 14, 2019-11:22 AM (IST)

शिवपुरी: शिवपुरी ज़िला अस्पताल में दिन दहाड़े हुई एक मरीज़ की हत्या से सनसनी फैल गई। मरीज़ की खून से लथपथ लाश अस्पताल की पलंग पर पड़ी मिली। हैरानी की बात यह रही कि हत्यारे ने इस वारदात को अंजाम वॉर्ड के अंदर दिया लेकिन अस्पताल प्रशासन को इसकी भनक तक नहीं लगी। वहीं हत्या के बाद अस्पताल प्रशासन ने पुलिस के आने से पहले ही पोंछा लगवाकर खून साफ करवा दिया। फिलाहाल हत्यारे और हत्या की वजह पता नहीं चल पाई है।

PunjabKesari


जानकारी के अनुसार, शिवपुरी के सरकारी अस्पताल में टी बी वॉर्ड में अधेड़ उम्र का सुरेश शाक्य नाम का एक मरीज़ भर्ती था। बिस्तर पर उसकी खून से लथपथ लाश मिली। किसी ने सुरेश का गला रेत कर मौत के घाट उतार दिया। सांस लेने में तकलीफ के बाद सोमवार को वो अस्पताल में भर्ती हुआ था।

PunjabKesari

सवालों के घेरे में जिला अस्पताल की सुरक्षा व्यवस्था
इस पूरे मामले में अस्पताल की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े हो रहे हैं। पहले दिन दहाड़े मरीज़ की हत्या कर दी गई और फिर पोंछा लगाकर उसका खून साफ कर सबूत से छेड़छाड़ कर दी गई।

PunjabKesari

शक के घेरे में मृतक का भाई
पुलिस जांच में सुरेश का उसके भाई से झगड़ा चल रहा था। इस संबंध में उसने पुलिस को आवेदन भी दिया था। उन आवेदनों की फोटोकॉपी सुरेश के सामान से मिली है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

meena

Related News