टल सकता है शिवराज मंत्रिमंडल का विस्तार, कोरोना बनी बड़ी वजह

3/26/2020 2:26:00 PM

भोपाल: 15 महीने का वनवास काटने के बाद मध्य प्रदेश में भले ही फिर से बीजेपी की सरकार बन गई हो, लेकिन मुख्यमंत्री शिवराज सिंह के मंत्रिमंडल का विस्तार वैश्विक बीमारी कोरोना के कारण फिलहाल नहीं हो सकता। इसलिए मंत्री बनने की चाहत रखने वाले विधायकों और नेताओं को करीब एक महीने तक इंतजार करना पड़ सकता है। कोरोना के बढ़ते खतरे को देखते हुए देश भर में 14 अप्रैल तक पूरी तरह से लॉकडाउन है। ऐसे में शिवराज का कैबिनेट गठन होना एक तरह से नामुमकिन नजर आ रहा है।

PunjabKesari

चीन के वुहान से शुरु हुआ कोरोना के संक्रमण ने मध्य प्रदेश को भी अपनी चपेट में ले लिया है। अब तक राज्य में इसके 20 पॉजिटिव मामले सामने आ चुके हैं और उज्जैन महिला की मौत भी हो चुकी है। सत्ता पर काबिज होने के बाद शिवराज सिंह की सबसे बड़ी परेशानी कोरोना से बचाव और निपटने की होगी। क्योंकि प्रदेश में महज 24 घंटों में ही कोरोना संक्रम के मामले दोगुनी हो गई है। इससे शिवराज सरकार की चिंता बढ़ गई। ऐसे में शिवराज सरकार की पहली प्रथामिकता कोरोना वायरस को हराना है न कि मंत्रिमंडल का गठन और विस्तार।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

meena

Recommended News

Related News