shivraj appeal: मैंने भी बचपन में अपनी मां को खोया है, जब तक मामा है तब तक मत होना निराश: एमपी सीएम

5/31/2022 7:39:00 PM

इंदौर (सचिन बहरानी): इंदौर पहुंचे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने लाभार्थियों से सीधा संवाद किया। इस दौरान सीएम शिवराज ने अपने संबोधन में कहा- ये कभी मत कहना कि तुम्हारा कोई मामा नहीं है। माता पिता हमारे भगवान होते हैं लेकिन मगर वो ना रहे तो पता चलता है। मैंने भी बचपन में अपनी मां को खोया है। हम उनकी कमी दूर नहीं कर सकते लेकिन हम यह कर सकते हैं कि तुम्हारे जीवन की कठिनाई को दूर करे। 

PunjabKesari

मामा जब तक है तब तक मत होना निराश: शिवराज सिंह 

सीएम शिवराज सिंह चौहान ने वहां मौदूज बेटा-बेटियों से अपील करते हुए कहा कि पढ़ना और निराश मत होना। तुम्हारे साथ पीएम है, तुम्हारा मामा है। मैं कानून बना दूंगा ऐसे बच्चों से फीस नहीं ली जाएगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि मौं मध्य प्रदेश के सभी बच्चों से कहना चाहता हूं कि मामा जब तक है चिंता मत करना। इस दौरान शिवराज सिंह ने मंच से कलेक्टर मनीष सिंह को बच्चों की पढ़ाई को लेकर ध्यान रखने के निर्देश दिए।    


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Devendra Singh

Recommended News

Related News