शिवराज सिंह ने कलेक्टर के CAA पर किए कमेंट को बताया अक्षम्य, राज्यपाल से की कार्रवाई की मांग

1/14/2020 2:02:11 PM

मंडला(अरविंद सोनी): मंडला कलेक्टर जगदीश जटिया की फेसबुक पोस्ट के बाद सियासत गरमा गई है। इसे लेकर पूर्व सीएम शिवराज सिंह ने राज्यपाल लालजी टंडन को पत्र लिखकर कार्रवाई की मांग की है। शिवराज ने अपने पत्र में शिवराज ने प्रदेश में प्राशसनिक तंत्र को निरकुंश बताते हुए राजनीतिक संलिप्तता वाली मशीनरी में बदलने का आरोप लगाया है। बताया जा रहा है कि इस पूर्व सीएम के इस लेटर के बाद कलेक्टर की मुश्किलें बढ़ सकती हैं।

PunjabKesari

पूर्व सीएम चौहान ने सोमवार को राज्यपाल को लिखे पत्र में मंडला कलेक्टर की फेसबुक पर सीएए को लेकर किए विवादास्पद कमेंट की जानकारी दी है। चौहान का कहना है कि यह टिप्पणी अक्षम्य और दंड योग्य है, इसे संज्ञान में लेते हुए प्रशासनिक कार्रवाई के लिए सरकार को निर्देश दिए जाएं।


इसके पहले शिवराज सिंह ने ट्वीट भी किया इसमें उन्होंने लिखा था कि संवैधानिक पद पर रहते हुए मंडला कलेक्टर ने जो CAA पर टिप्पणी की है, वह अमर्यादित है। संवैधानिक पद पर रहते हुए संसद द्वारा बनाए गये कानून का विरोध करने का उन्हें नैतिक अधिकार नहीं है। उन्हें अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता का अधिकार चाहिए, तो पहले संवैधानिक पद छोड़ें।

ये है पूरा मामला
दरअसल मंडला कलेक्टर जगदीश जटिया ने अपने फेसबुक पेज छपाक फिल्म का पोस्टर अपलोड करते हुए लिखा कि तुम चाहे जितनी घृणा करो हम देखेंगे छपाक। इसके बाद उनके दोस्तों ने इस पर कमेंट करते हुए CAA और NRC को लेकर टिप्पणी की जिस पर जवाब देते हुए कलेक्टर ने सीएए और एनआरसी को लेकर अपने बात लिखी। इसके बाद इस पोस्ट पर कुछ लोगों ने कमेंट किए तो कलेक्टर ने लिखा, मुझे विवेक का इस्तेमाल करना आता है। मैं खुद सीएए और एनआरसी का सपोर्ट नहीं करता हूं। मारपीट भी टीवी पर देखी है। यह कमेंट वायरल होते ही बवाल मच गया।

PunjabKesari

पूर्व सीएम शिवराज सिंह सहित बीजेपी ने इसे लोकसेवा आचरण संहिता का उल्लंघन बताया और कलेक्टर से इस्तीफे की मांग की है। हालांकि कलेक्टर ने मामला बिगड़ता देख यू- टर्न ले लिया और कहा कि उन्होंने केवल छपाक फिल्म की बात की थी। वहीं फेसबुक से यह कमेंट सहित पोस्ट भी डिलीट कर दी। लेकिन सोशल मीडिया पर पोस्ट की सक्रीन शॉट्स खूब वायरल हो रहे हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

meena

Recommended News

Related News