हैवानियत की हदें पार: विधवा को अर्धनग्न कर गांव में घुमाया, जूते-चप्पलों से पीटा, मुंह पर पोता गोबर
Sunday, Jan 25, 2026-01:35 PM (IST)
गौरेला-पेंड्रा-मरवाही: छत्तीसगढ़ के गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले से इंसानियत को झकझोर देने वाला मामला सामने आया है। पेंड्रा के खोडरी चौकी क्षेत्र अंतर्गत ग्राम रानीझाप में एक विधवा महिला को कथित प्रेम प्रसंग की सजा देने के नाम पर ऐसी हैवानियत की गई, जिसे देखकर रूह कांप उठे।
आरोप है कि गांव के ही एक शादीशुदा युवक के साथ प्रेम संबंध रखने पर महिला को उसके कथित प्रेमी के परिजनों ने अर्धनग्न कर पूरे गांव में घुमाया, जूते-चप्पलों से पीटा और मुंह पर गोबर पोत दिया। इस बर्बरता का वीडियो भी सामने आया है, जिसने समाज की सोच पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।
‘घर उजाड़ने की सजा’ कहते रहे आरोपी
घटना के दौरान आरोपी महिला को पीटते हुए कहते नजर आए घर उजाड़ने की सजा क्या होती है, आज समझ में आ जाएगा।” महिला को गांव के मुख्य मार्ग से होते हुए काली मंदिर तक घसीटते हुए ले जाया गया।
पति की मौत के बाद प्रेम प्रसंग
पीड़िता के पति की करीब एक वर्ष पहले मौत हो चुकी थी। इसके बाद उसका गांव के ही 35 वर्षीय शादीशुदा युवक हरि प्रसाद राठौर से प्रेम संबंध बताया जा रहा है। दोनों 29 अक्टूबर 2025 को घर से भागकर मध्यप्रदेश के शहडोल जिले में रह रहे थे।
23 जनवरी को जब दोनों गांव लौटे तो विवाद बढ़ गया। खोडरी चौकी में महिला ने हरि प्रसाद के साथ रहने की इच्छा जताई, जिसके बाद सभी गांव लौट आए।
सुबह होते ही टूट पड़ी भीड़
अगले दिन सुबह करीब 10 बजे हरि प्रसाद की पत्नी, भाई और बहन सहित अन्य लोग इकट्ठा हुए और महिला पर हमला कर दिया। उसे निर्वस्त्र कर गांव में घुमाया गया और सार्वजनिक रूप से अपमानित किया गया।
ग्रामीणों ने बचाई जान
घटना की सूचना मिलते ही कुछ ग्रामीण और महिला के परिजन मौके पर पहुंचे और किसी तरह महिला को बचाया। उसे कपड़े पहनाकर पुलिस को सूचना दी गई। घायल महिला को पुलिस सुरक्षा में ले जाया गया।
3 आरोपी गिरफ्तार, फिर जमानत
पुलिस ने इस मामले में हरि प्रसाद की पत्नी, भाई और बहन को गिरफ्तार किया, हालांकि बाद में तीनों को जमानत पर छोड़ दिया गया। थाना प्रभारी के अनुसार पारिवारिक आक्रोश के चलते यह अमानवीय घटना हुई।
कानून और समाज पर बड़ा सवाल
यह घटना न सिर्फ कानून-व्यवस्था पर बल्कि समाज की मानसिकता पर भी बड़ा सवाल है..क्या किसी महिला का प्रेम करना अपराध है? क्या भीड़ को कानून हाथ में लेने का अधिकार है?फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है, लेकिन यह घटना एक बार फिर साबित करती है कि महिलाओं की गरिमा और सुरक्षा आज भी कई जगहों पर गंभीर खतरे में है।

