जूता कारोबारी से लगभग 25 लाख की ठगी, पुलिस ने 420 का केस किया दर्ज...

6/8/2022 6:26:56 PM

इंदौर(सचिन बहरानी): इंदौर के पागनीसपागा के रहने वाले एक जूता कारोबारी को शाजापुर के व्यापारी ने लगभग 25 लाख की टोपी पहना दी। आरोपी ने पहले तो नगद में माल खरीद कर अच्छे संबंध बनाए बाद में उधार माल लेकर बंद खाते के चेक थमा दिए। रावजी बाजार पुलिस ने आरोपी कारोबारी के खिलाफ केस दर्ज किया है।

PunjabKesari

टी आई प्रीतम सिंह ठाकुर के अनुसार फरियादी कपिल पिता अशोक आसेरी निवासी पागनीसपागा की शिकायत पर आरोपी हसीन खान निवासी शाजापुर के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। हसीन की शाजापुर में जूतों की दुकान  है। फरियादी इंदौर में जूते चप्पल का कारोबार करता है। दोनों के बीच व्यापारिक रिश्ते थे। शुरू में तो फरियादी ने नगद माल लिया बाद में उधार माल खरीदने लग गया, आरोपी ने फरियादी कारोबारी से करीब 25 लाख का माल अलग-अलग समय पर उधार में खरीदा। इसके बदले में चेक दे दिए। फरियादी ने जब बैक में चेक लगाया तो पता लगा कि वह सभी अकाउंट पहले से ही बंद है। फरियादी ने मामले की शिकायत पुलिस अधिकारियों से की। जांच के बाद केस दर्ज हुआ है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Recommended News

Related News