अशोकनगर: श्री महाकाल ट्रेडिंग कंपनी ने गांव में ही बनाया विस्फोटक गोदाम, कभी भी हो सकता है बड़ा हादसा

Saturday, Dec 10, 2022-06:12 PM (IST)

अशोकनगर: अशोकनगर के तहसील शाडोरा के ग्राम कुरवाद में  श्री महाकाल ट्रेडिंग कंपनी के नाम से बनाया गया विस्फोटक गोदाम गांव वालों के लिए खतरे की घंटी बजा रहा है। गांव वालों ने इस गोदाम के खिलाफ दस्तावेजों के साथ कलेक्टर अशोकनगर को शिकायत की है। जिसमें बताया गया है कि गोदाम नियमों के विपरीत बनाया गया है और आसपास के गांव वालों के लिए खतरे से कम नहीं है। यहां पर कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है खास बात यह है कि गांव वालों ने इस पूरी शिकायत में खुलासा किया है कि यह गोदाम अधिकारियों को गुमराह करते हुए सरकारी जमीन पर ही बना दिया गया है। साथ ही विस्फोटक नियम 2008 के जो नियम होते हैं। उनका इस गोदाम में पालन नहीं किया जा रहा है। गांव वालों ने जो शिकायत की है उसमें उन्होंने बताया है कि ग्राम कुरवाद तहसील शाडोरा जिला अशोकनगर में विस्फोटक गोदाम श्री महाकाल ट्रेडिंग एंड कंपनी के नाम से संचालित है। गोदाम विस्फोटक नियम 2008 के रूल्स 113 के अनुसार निर्देशित दूरियों के अनुसार नहीं बना है। फॉर्म डी - 2 में दी गई दूरियां नहीं है तथा यह गोदाम श्री महाकाल ट्रेडिंग कंपनी की जमीन सर्वे नंबर 233 पटवारी हल्का नंबर 35 में ना बनकर सर्वे नंबर 235 से बना है जो कि सरकारी जमीन है। तथा करीब 100 मीटर की दूरी पर क्रेशर खदानें हैं व सिद्ध गौड़ का मंदिर है व पास ही लाइट है जो कि फॉर्म में दर्शाई गई दूरियों से बहुत कम है। गोदाम मालिक ने समस्त एनओसी देने वाले अधिकारियों को अन्य जमीन दिखाकर गुमराह किया, जो गोदाम मालिक ने अधिकारियों को जमीन दिखाई वह आज भी खुदी पड़ी है। उस जमीन पर गोदाम नहीं बनाया गया। उक्त जमीन का डायवर्सन 4.5 बीघा का होना था लेकिन राजस्व विभाग को गलत जानकारी देकर मात्र 800 स्क्वायर फीट करवाया गया। गांव वालों ने गोदाम मालिक की मेडिकल जांच करवाने की भी मांग की है। क्योंकि वो कुछ भी कर सकता है।

PunjabKesari

आखिर क्यों बढ़ रहा है खतरा

शिकायत का अवलोकन किया जाए तो इसमें बताया गया है कि विस्फोटक गोदाम का संचालन श्री महाकाल ट्रेडिंग कंपनी ग्राम कुरवाद तहसील शाडोरा द्वारा किया जा रहा है, जहां पर यह गोदाम बनाया गया है। वहां से गिट्टी खदान मात्र 95 मीटर की दूरी पर है। गिट्टी क्रेशर खदान में काला पत्थर होने के कारण ब्लास्टिंग का होती है तथा ब्लास्टिंग में कंपन बहुत होता है पास में स्थित गोदाम में भारी मात्रा में विस्फोटक सामग्री भरी रहने से खतरा हो सकता है जिस से कभी भी विस्फोट होने की संभावना हो सकती है जिससे कभी भी खदान में कार्यरत मजदूरों की जनहानि हो सकती है साथ ही हमारे गांव में भी क्षति हो सकती है। गांव वालों ने मांग की है कि मैगजीन के लाइसेंस क्षमता कम कर दिया जाए साथ ही इसका लाइसेंस समाप्त किया जाए और इसको किसी अन्य जगह पर शिफ्ट किया जाए।

इनका कहना है 

हमने तहसीलदार के नेतृत्व में एक जांच दल गठित कर जांच के लिए भेजा है जैसे ही वह अपनी रिपोर्ट देते हैं उस पर हम तत्काल कार्यवाही करेंगे-आर उमा माहेश्वरी, जिला दंडाधिकारी अशोकनगर


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Related News