सिंगरौली को जल्द मिल सकता है एयरपोर्ट! AAI की टीम ने किया हवाई पट्टी का निरीक्षण

Wednesday, Nov 19, 2025-12:19 PM (IST)

सिंगरौली। (अंबुज तिवारी): जिले में एयरपोर्ट निर्माण की दिशा में बड़ा कदम उठाते हुए एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया (AAI) की टीम मंगलवार को सिंगरौलिया हवाई पट्टी पहुंची। टीम ने यहां विस्तृत निरीक्षण किया और एयरस्ट्रिप का प्री-फीज़िबिलिटी सर्वे भी पूरा किया।

निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने रनवे, टेक्निकल सुविधाओं और आसपास के क्षेत्र का बारीकी से जायज़ा लिया। टीम की इस कार्रवाई से सिंगरौली में एयरपोर्ट विकास की प्रक्रिया अब तेज़ होने की उम्मीद जताई जा रही है।

PunjabKesariस्थानीय प्रशासन और लोगों में उम्मीद बढ़ी है कि जल्द ही हवाई पट्टी को पूर्ण एयरपोर्ट के रूप में विकसित करने की औपचारिक प्रक्रिया शुरू हो सकती है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Himansh sharma

Related News