सिंगरौली को जल्द मिल सकता है एयरपोर्ट! AAI की टीम ने किया हवाई पट्टी का निरीक्षण
Wednesday, Nov 19, 2025-12:19 PM (IST)
सिंगरौली। (अंबुज तिवारी): जिले में एयरपोर्ट निर्माण की दिशा में बड़ा कदम उठाते हुए एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया (AAI) की टीम मंगलवार को सिंगरौलिया हवाई पट्टी पहुंची। टीम ने यहां विस्तृत निरीक्षण किया और एयरस्ट्रिप का प्री-फीज़िबिलिटी सर्वे भी पूरा किया।
निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने रनवे, टेक्निकल सुविधाओं और आसपास के क्षेत्र का बारीकी से जायज़ा लिया। टीम की इस कार्रवाई से सिंगरौली में एयरपोर्ट विकास की प्रक्रिया अब तेज़ होने की उम्मीद जताई जा रही है।
स्थानीय प्रशासन और लोगों में उम्मीद बढ़ी है कि जल्द ही हवाई पट्टी को पूर्ण एयरपोर्ट के रूप में विकसित करने की औपचारिक प्रक्रिया शुरू हो सकती है।

