नर्मदापुरम के घाट पर नहाने गईं देवरानी और जेठानी डूबीं, एनडीआरएफ कर रही सर्चिंग..
Sunday, Sep 08, 2024-06:19 PM (IST)
सिवनी मालवा। मध्य प्रदेश के नर्मदापुरम जिले में रविवार को नर्मदा नदी में देवरानी और जेठानी नहाने के लिए गई थीं। लेकिन यहां पर दोनों डूब गईं दोनों ऋषि पंचमी पर शिवपुर के भिलाड़िया घाट पर स्नान के लिए गई थीं। सूचना पर तत्काल शिवपुर पुलिस मौके पर पहुंची और एनडीआरएफ की टीम को बुलाया गया। यह घटना रविवार की है देवरानी रानू और जेठानी रक्षा ग्राम फरीदपुर की रहने वाली हैं।
रक्षा अपने पति सचिन के साथ अपनी देवरानी को लेकर भिलाड़िया घाट पहुंची थी, यहां पर नहाने के दौरान दोनों महिलाएं डूब गईं उनको बचाने के लिए रक्षा का पति सचिन भी पानी में कूद गया ,लेकिन पानी का बहाव तेज होने के चलते डूबने लगा आसपास के लोगों ने उसे बाहर निकाला एनडीआरएफ की टीम रेस्क्यू में जुटी हुई है।