सौसर में डकैती की घटना की जांच करेगी एसआईटी की टीम, पीड़ित परिवार से मिले SP राजेश कुमार
Tuesday, Aug 06, 2024-05:05 PM (IST)
पांढुर्णा (पंकज मदान) : पांढुर्णा एसपी राजेश कुमार त्रिपाठी ने सोमवार को पीड़ित सावल परिवार से मुलाकात की घटना के बारे में विस्तृत रूप से चर्चा पीड़ित परिवार से की। वहीं इस 20 लाख रूपए की डकैती डालने वाले 7 नकाब कोश आरोपी को पकड़ने के लिए पांढुर्णा एसपी राजेश कुमार त्रिपाठी द्वारा एसआईटी की टीम गठित की गई। वही आस पास के जिले सहित महाराष्ट्र एवमं आंध्र प्रदेश में डकैतों की तालाश जारी है। सभी एंगलों से हाल में हुई पड़ोसी राज्यों में डकैतियों को खंगाला जा रहा है कि कोई और डकैती का पैटर्न इस डकैती से मेल खा रहा हो।
आपको बता दे पांढुर्णा जिले में यह दूसरी सबसे बडी डकैती है, जिसमें 20 तोला सोना,1 किलो चांदी सहित नगद राशि कुल रकम लगभग 20 लाख रूपये की डकैती को अंजाम दिया गया था। राहत की बात यह रही कि डकैती के दौरान किसी भी डकैत ने मार पीट नहीं की किसी को कोई जान माल का नुकसान नहीं पहुंचाया। इसका मुख्य कारण श्रीमती सावल थी जिनके पति के हाथ पैर बांध दिए गए थे, मगर श्रीमती सावल द्वारा डकैतों को कहा गया घर आपका है। आपको जो लेना है ले जाओ, सावल ने बताया कि इस दौरान डकैत कैश मनी जैसे सवाल कर रहे थे। सावल ने डकैतों को जाते वक्त धन्यवाद भी किया कि उनके द्वारा किए गए निवेदन के बाद किसी तरह की डकैतों ने मार पीट नहीं की। श्रीमती सावल की बहादुरी की चर्चा शहर में व्याप्त है कि इस बुजुर्ग महिला द्वारा काफी हिम्मत से सामना किया गया।
आपको बता दे डकैत देशी कट्टा और लोहे की रॉड बास के सॉलिड डंडे लेकर घर में देर रात 3 बजे के आस पास घुसे थे, हालांकि डकैतों की ट्रेकिंग के लिए पुलिस लगातार सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है। एसपी राजेश कुमार त्रिपाठी खुद जांच पर नज़र बनाएं हुए हैं।