गुना में फिर बने तनाव के हालात! दर्जनों लोगों ने मचाया उत्पात, पत्थर फेकें, पुलिस फोर्स ने संभाला मोर्चा

Monday, Apr 14, 2025-03:05 PM (IST)

गुना (मिस्बाह नूर) : गुना में सोमवार को एक बार फिर कुछ देर के लिए तनाव की स्थिति बन गई। विरोध करने के लिए हिंदू संगठनों के प्रतिनिधि हनुमान चौराहे पर एकत्रित हुए। इस दौरान नारेबाजी की गई और हजारों लोग विश्व हिंदू परिषद-बजरंगदल के नेतृत्व में ज्ञापन देने के लिए कलेक्ट्रेट पहुंच गए। ज्ञापन में हिंदू संगठनों ने चल समारोह पर पथराव मामले में हुई एफआईआर में आरोपियों की संख्या बढ़ाने और मुख्य आरोपियों के घरों पर बुलडोजर चलाने की मांग की। इसके बाद अचानक दर्जनों लोग उसी कर्नलगंज इलाके में पहुंच गए, जहां शनिवार को पथराव की घटना सामने आई थी। लगभग 50 से ज्यादा लोगों ने उपद्रव मचाते हुए पोस्ट ऑफिस के सामने वाली गली में स्थित एक सम्प्रदाय विशेष के घरों पर पथराव शुरु कर दिया। कई मकानों पर पत्थर फेंकने के दौरान बिजली के मीटर तोड़ दिए, कुछ वाहनों को भी नुकसान पहुंचाया। अफरा-तफरी और पत्थरबाजी का माहौल बनते हुए इलाके के लोगों ने पुलिस को सूचना दे दी।

PunjabKesari

बताया जा रहा है कि करीब 15 मिनट बाद पुलिस कप्तान संजीव कुमार सिन्हा, एसडीएम शिवानी पाठक, तहसीलदार गौरीशंकर बैरवा के नेतृत्व में सैकड़ों पुलिसकर्मी उपद्रवियों को खदेडऩे के लिए कर्नलगंज पहुंचे थे। उपद्रवियों को नियंत्रित करने और खदेड़ने के लिए पुलिस को हल्का लाठीचार्ज भी करना पड़ा। पुलिस ने प्रताप छात्रावास की ओर एकत्रित हो रहे लोगों को भी बलपूर्वक खदेड़ा और हंगामा नहीं करने की चेतावनी दी। हालांकि घटनाक्रम की जानकारी धीरे-धीरे पूरे शहर में आग की तरह फैल गई और दुकानदार अपने-अपने प्रतिष्ठान बंद करने लगे।

PunjabKesari

इसके बाद कलेक्टर किशोर कुमार कन्याल, एसपी संजीव कुमार सिन्हा, एसडीएम शिवानी पाठक और अन्य अधिकारी तेलघानी से जयस्तम्भ चौराहे तक पैदल रवाना हुए और दुकानदारों को बताया कि हालात सामान्य हैं, किसी तरह के तनाव की स्थिति नहीं है लोग अपने दुकानें खोले और व्यापार शुरु कर दें। इसी बीच गुना कलेक्टर किशोर कुमार कन्याल ने शहरवासियों के नाम एक वीडियो संदेश जारी किया, जिसमें उन्होंने बताया कि पुलिस ने स्थिति को नियंत्रित कर रखा है, किसी तरह के तनावपूर्ण हालात नहीं हैं। लोग नियमित दिनचर्या जारी रखें और अफवाहों पर ध्यान न दें।

PunjabKesari

शहर कोतवाली पहुंची महिलाएं

पत्थरबाजी और गाली-गलौज की घटना के बाद कर्नलगंज के पोस्ट ऑफिस के आसपास रहने वाली दर्जनों महिलाएं शहर कोतवाली पहुंच गईं। उनका तर्क था कि शनिवार की घटना इस इलाके से काफी दूर हुई थी, लेकिन उपद्रव करने वाले लोगों ने उनके घरों को बेवजह निशाना बनाया। महिलाओं ने दावा किया कि उत्पातियों द्वारा उनके साथ बदसलूकी की गई है। हालांकि शहर कोतवाली में मौजूद पुलिस अधिकारियों ने समझाइश दी कि किसी तरह की स्थिति को नहीं बिगड़ने दिया जाएगा। पुलिस इलाके में लगातार गश्त करेगी और हंगामा करने वाला कोई भी हो उसे बख्शा नहीं जाएगा। पुलिस का आश्वासन मिलने पर महिलाएं मान गईं, जिन्हें शहर कोतवाली के पुलिस वाहन से उनके घर रवाना किया गया है। दोपहर लगभग 2 बजे तक शहर के हालात सामान्य हो चुके हैं और धीरे-धीरे बाजार भी खुल गए हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Related News