एक महीने से लापता युवक का नाले में मिला कंकाल, चप्पलों और कपड़ों के आधार पर परिजनों ने पहचाना

Thursday, Aug 18, 2022-06:08 PM (IST)

ग्वालियर(अंकुर जैन): ग्वालियर के जनक गंज थाना इलाके में ढोली बुआ पुल के पास नाले में एक युवक का कंकाल मिलने से यहां सनसनी फैल गई। आनन-फानन में पुलिस बल मौके पर पहुंचा और मृतक के कंकाल को नाले से बाहर निकाला। मृतक के कपड़ों और चप्पलों के आधार पर उसकी पहचान आरिफ खान के रूप में हुई है जो कि पिछले एक महीने पहले से गायब था।

PunjabKesari

आरिफ पेशे से मजदूर था और पिछले 1 माह से लापता था जिसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी। मृतक का शव मिलने के बाद मृतक के परिजनों ने पड़ोस में रहने वाले जितेंद्र पाल नाम के एक व्यक्ति पर हत्या की आशंका जताई है जिस पर जनक गंज थाना पुलिस द्वारा विवेचना की जा रही है। हत्या का कारण अभी सामने नहीं आया है पुलिस जांच पड़ताल में जुटी हुई है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Related News