शहडोल में करचुल डैम की मेढ़ टूटी, गांव में घुसा पानी, दहशत में लोग
Thursday, Aug 29, 2024-03:19 PM (IST)
शहडोल (कैलाश लालवानी) : शहडोल जिले में लगातार हो रही भारी बारिश के करचुल डैम की मेढ़ से मिट्टी बह गई। जिससे जैतपुर के करचुल गांव में पानी भरने लगा है। इस घटना से गांव में हड़कंप मच गया और लोग दहशत में आ गए। रात को कलेक्टर गांव में मुआयना करने पहुंचे। फिलहाल 52 लोगों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया गया है।
दरअसल, कई दिनों से हो रही लगातार बारिश के कारण डैम का जलस्तर बढ़ता जा रहा है। कल बुधवार को लबालब भरे डैम की मिट्टी बह गई और डैम ओवर फ्लो हो गया। बताया जा रहा है कि डैम 24 साल पहले बना था। 0.6 मिलियन घनमीटर क्षमता वाले करचुल डेम का निर्माण वर्ष 2000 में डब्लूआरडी विभाग द्वारा किया गया था।