MP में छोटे से गांव के बेटे ने 3 दोस्तों संग खड़ी की 70,000 करोड़ की कंपनी, जानिए कहानी

Friday, Nov 07, 2025-09:45 AM (IST)

खरगोन। मध्यप्रदेश के छोटे से गांव लेपा का लड़का ललित केशरे आज भारत के युवा उद्यमियों के लिए मिसाल बन गया है। आईआईटी बॉम्बे से इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग की पढ़ाई पूरी करने के बाद ललित ने अपने तीन दोस्तों—हर्ष जैन, नीरज सिंह और ईशान बंसल—के साथ मिलकर ‘ग्रो’ नामक ऑनलाइन निवेश प्लेटफॉर्म की स्थापना की।

शुरुआत आसान नहीं थी। ललित ने पहले ‘एडूफ्लिक्स’ से शिक्षा क्षेत्र में कदम रखा, लेकिन असफलता और कर्ज के बावजूद उन्होंने हार नहीं मानी। फ्लिपकार्ट में ग्रुप प्रोडक्ट मैनेजर की नौकरी छोड़कर उन्होंने अपने बड़े सपनों की ओर कदम बढ़ाया।

2017 में लॉन्च हुई ग्रो ने म्यूचुअल फंड से शुरुआत की और स्टॉक्स, ईटीएफ, आईपीओ तक का सफर तय किया। आज ग्रो 1.19 करोड़ यूजर्स का प्लेटफॉर्म बन चुका है और भारत का नंबर-1 ऑनलाइन ब्रोकरेज प्लेटफॉर्म बन गया है।

ललित केशरे का कहना है, “हम पैसों के पीछे नहीं भाग रहे, बल्कि ऐसी कंपनी बना रहे हैं जो आने वाली पीढ़ियों को सशक्त करे—एक 100 साल पुरानी विरासत।”

4 नवंबर 2025 को ग्रो की पैरेंट कंपनी बिलियनब्रेन्स गैरेज वेंचर्स लिमिटेड का आईपीओ भी 6,632 करोड़ रुपये में बाजार में उतरा। छोटे शहरों के लाखों लोग अब ग्रो के जरिए निवेश कर भविष्य बना रहे हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Himansh sharma

Related News