बेटे ने की मां की हत्या, 3 दिन तक शव के साथ बैठकर खाता रहा खाना – पुलिस भी रह गई सन्न!
Thursday, Nov 06, 2025-07:47 PM (IST)
शहडोल। (कैलाश लालवानी): जिले के ब्यौहारी थाना क्षेत्र से एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है। यहां एक युवक ने अपनी ही मां की बेरहमी से हत्या कर दी और फिर तीन दिनों तक उसी के शव के साथ घर में बंद रहा। घटना तब सामने आई जब तीन दिनों तक घर का दरवाजा बंद रहने पर पड़ोसियों को शक हुआ। उन्होंने पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद मामला उजागर हुआ।
मिली जानकारी के अनुसार, यह मामला ब्यौहारी थाना क्षेत्र के ग्राम बरकछ का है। यहां 40 वर्षीय सविता बाई कोल अपने पुत्र राजकुमार कोल के साथ रहती थी। बताया जा रहा है कि राजकुमार की मानसिक स्थिति ठीक नहीं है।
4 नवंबर को किसी बात को लेकर मां-बेटे के बीच विवाद हुआ, जिसके बाद गुस्से में आकर राजकुमार ने किसी भारी वस्तु से अपनी मां के सिर पर वार कर दिया। वार इतना जोरदार था कि सविता बाई की मौके पर ही मौत हो गई।
हत्या के बाद आरोपी ने घर का दरवाजा अंदर से बंद कर लिया और करीब 72 घंटे तक मां के शव के साथ एक ही कमरे में रहा। इस दौरान वह घर में मौजूद सामान खाकर गुजारा करता रहा।
जब लगातार तीन दिन तक न तो मां-बेटे को किसी ने देखा और न ही घर का दरवाजा खुला, तब पड़ोसियों ने पुलिस को सूचना दी। सूचना पर ब्यौहारी पुलिस मौके पर पहुंची और जब दरवाजा खुलवाया गया, तो अंदर का नजारा देखकर सभी दंग रह गए। कमरे के भीतर सविता बाई का शव पड़ा था और आरोपी पुत्र उसी कमरे में लेटा हुआ मिला।
ब्यौहारी थाना प्रभारी प्रशिक्षु डीएसपी ऋषभ चारी ने बताया कि प्रारंभिक जांच में पता चला है कि आरोपी युवक मानसिक रूप से अस्वस्थ है। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। साथ ही एफएसएल टीम ने मौके पर पहुंचकर साक्ष्य एकत्र किए हैं। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इस हृदयविदारक घटना से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है।

