सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती बोले- खुशी थोड़ी, नाराजगी ज्यादा

11/9/2019 3:56:25 PM

जबलपुर(विवेक तिवारी): रामजन्म भूमि व बाबरी मस्जिद मामले में सुप्रीम कोर्ट के अहम फैसले का जहां एक ओर सभी राजनीतिक दलों ने स्वागत किया है। वहीं दो हिन्दू पीठों के शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती ने फैसले पर थोड़ी नाराजगी जताई है। उनका कहना है कि सुप्रीम कोर्ट का हिंदूओं के हित में फैसला देना तो सही है, लेकिन मुस्लिमों को जमीन देना गलत है।

PunjabKesari

अयोध्या फैसले पर बोलते हुए शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती ने कहा कि राम जन्मभूमि पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर थोड़ी खुशी और ज्यादा नाराजगी हुई है। हिंदुओं के हित मे फैसला देना तो सही है, लेकिन जब प्रमाणित हो गया कि विवादित जगह हिंदुओं की है, तो मुस्लिमों को जमीन देना गलत है। साथ ही नया ट्रस्ट बनाने का आदेश भी उचित नहीं है। उन्होंने मस्जिद के लिए 5 एकड़ भूमि देने को भी ठीक बताया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

meena

Recommended News

Related News