विजयवर्गीय का ''इंदौर जला दूंगा'' बयान बौखलाहट का नतीजा- गृहमंत्री बाला बच्चन

Tuesday, Jan 07, 2020-01:00 PM (IST)

बड़वानी(संदीप कुशवाह): मध्य प्रदेश में भाजपा महासचिव कैलाश विजयवर्गीय के बयान के बाद मध्य प्रदेश की सियासत गरमा गई है। कांग्रेस और भाजपा नेताओं के बीच बयानबाजी का दौर जारी है। इसी बीच अब गृहमंत्री बाला बच्चन ने कैलाश विजयवर्गीय पर हमला करते हुए बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि कानून से बड़ा कोई नहीं पहले एक धारा लगी थी अब चार लगी है। जब तक प्रदेश में माफिया राज खत्म नहीं होगा तब तक यह मुहिम जारी रहेगी। साथ ही उन्होंने कहा कि कैलाश विजयवर्गीय भाजपा के नेता है या माफियाओं के नेता।

PunjabKesari

गृहमंत्री ने कैलाश विजयवर्गीय के इंदौर को आग लगाने वाली बात पर कहा कि आप लोग देख लो पहले एक धारा लगी थी अब चार धाराएं लगी है। पहले मुख्यमंत्री कमलानाथ ने कहा है और मैं भी कहता हूं कि कैलाश भाजपा के नेता है या माफियाओं के नेता है? प्रदेश में जो माफियाओं पर कार्रवाई हो रही है उससे विजयवर्गीय की यह स्पष्ट बौखलाहट है साथ ही उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश गुंडे और अपराधियों का गढ़ बन चुका था अगर हमारी सरकार उनसे प्लाट और मकान छीन कर वापस लोगों को दिला रही है तो गलत क्या कर रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

meena

Related News