मोंथा’ तूफान का MP में गदर! पारा लुढ़का, ठंड ने दी दस्तक – इन जिलों में भारी बारिश का अलर्ट
Friday, Oct 31, 2025-10:40 AM (IST)
भोपाल। बंगाल की खाड़ी में उठा चक्रवाती तूफान ‘मोंथा’ (Cyclone Montha) अब भले कमजोर पड़ गया हो, लेकिन इसका असर मध्य प्रदेश के आसमान और तापमान दोनों पर साफ दिखने लगा है। राज्य के कई जिलों में तेज हवाओं और झमाझम बारिश ने मौसम का मिज़ाज बदल दिया है। सागर जिले की खुरई में सबसे ज़्यादा बारिश दर्ज की गई है।
दर्जन जिलों में अलर्ट जारी!
मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि पूर्वी मध्य प्रदेश और उससे सटे इलाकों में अगले 48 घंटों तक भारी बारिश हो सकती है। जिन जिलों में असर सबसे ज़्यादा रहेगा, उनमें – सिंगरौली, सीधी, रीवा, मऊगंज, सतना, अनूपपुर, शहडोल, उमरिया, कटनी, मंडला, बालाघाट और मैहर शामिल हैं।
बिजली कड़कने और ओले गिरने की आशंका!
मौसम विभाग ने आगाह किया है कि कई जगह बिजली गिरने और ओले पड़ने की संभावना है। लोगों को पेड़ों और बिजली के खंभों से दूर रहने की सलाह दी गई है।
पारा 8 डिग्री तक लुढ़का, बढ़ी ठिठुरन!
बारिश और बादलों के कारण दिन और रात दोनों के तापमान में तेज गिरावट दर्ज की गई है। कई जगह अधिकतम तापमान सामान्य से 5 से 8 डिग्री सेल्सियस नीचे पहुंच गया है।
लोगों ने ठंड से बचने के लिए गर्म कपड़े और रजाइयां निकाल ली हैं।
48 घंटे तक रहेगा असर
जबलपुर, शहडोल, रीवा और सागर संभाग में बारिश का सिलसिला जारी रह सकता है। वहीं, भोपाल, होशंगाबाद और इंदौर संभाग के कुछ इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना जताई गई है।
मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि 48 घंटों के बाद मौसम साफ होने की संभावना है, लेकिन तब तक ठंडी हवाएं और बारिश पूरे प्रदेश को भिगोए रखेंगी।

