आयुर्वेद कॉलेज के छात्रों की हड़ताल 5वें दिन भी जारी, धरना प्रदर्शन की दी चेतावनी

8/12/2018 4:44:31 PM

इंदौर : प्रदेश में तीन सूत्रीय मांगों को ले कर चल रही आयुर्वेद कॉलेज के छात्रों की हड़ताल पांचवें दिन भी जारी रही। बुधवार से शुरू इस हड़ताल में शहर के अष्टांग आयुर्वेदिक कॉलेज के सैंकड़ों छात्र-छात्राएं रीगल चौराहे पर जमा हुए और विरोध प्रदर्शन किया।

छात्रों का कहना है कि उन्हें समान वेतन का अधिकार है। प्रदेश के 13 हजार से ज्यादा छात्र कोर्स करने के बाद से बेरोजगार हैं इसलिए उनकी मांग है कि स्टायपेंड 10 हजार किया जाए, बेरोजगारी कम की जाए और पीएससी और एचआरएम में पोस्ट लाई जाए। छात्रों की माने तो हाईकोर्ट द्वारा भी इसे लेकर आदेश जारी किया गया है लेकिन अब तक छात्रों को इसका लाभ नहीं मिल पा रहा है।

हड़ताल पर गए छात्रों ने ठान लिया है कि जब तक उनकी मांगे नहीं पूरी होंगी वे हड़ताल जारी रखेगें। मांगों के नहीं माने जाने की स्थिति में उन्होंने धरना प्रदर्शन करने की चेतावनी भी दी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Prashar

Recommended News

Related News