12वीं में फेल हुई छात्रा तो डिप्रेशन में आकर जहर खाकर की आत्महत्या
Monday, Oct 10, 2022-01:06 PM (IST)

इंदौर(सचिन बहरानी): शहर में हत्या और आत्महत्या का दौर थमने का नाम नहीं ले रहा है। जहां इंदौर के बाणगंगा थाना क्षेत्र में रहने वाली 17 वर्षीय नाबालिग छात्रा ने 12वीं में फेल हो जाने से डिप्रेशन में आकर जहरीला पदार्थ खाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। बाणगंगा पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए अरविंदो हॉस्पिटल भिजवाकर जांच शुरू कर दी है।
दरसअल, पूरी घटना इंदौर के बाणगंगा थाना क्षेत्र के टिगरिया बादशाह की है। जहां रहने वाली नेहा डाबी नाम की नाबालिग युवती ने 1 अक्टूबर को जहरीला पदार्थ खा लिया था जिसको इलाज के लिए निजी हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया था। जहां इलाज के दौरान सोमवार की सुबह नेहा की मौत हो गई। वही परिजनों ने बताया कि कुछ समय पहले मृतिका नेहा ने 12 की एग्जाम दी थी और कम मॉर्क्स आने से नेहा फेल हो गई थी जिससे डिप्रेशन में आकर उसने जहरीला पदार्थ खा लिया था जिसकी आज सोमवार की सुबह मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि मृतिका के दादा पुलिस विभाग में हेड कांस्टेबल के पद पर पदस्थ थे।