गणतंत्र दिवस की रैली में छात्र की मौत, SDM ने कार्यक्रम स्थगित कर दी श्रद्धांजलि

Monday, Jan 27, 2020-12:12 PM (IST)

आगर मालवा: आगर मालवा में गणतंत्र दिवस के मौके पर निकाली जा रही रैली में उस समय हड़कंप मच गया जब एक 14 वर्षीय युवक गश खाकर गिर गया। आनन फानन में छात्र को डॉक्टर के पास ले जाया गया। लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। दिवस के उपलक्ष्य में निकाली जा रही रैली में अचानक चक्कर आने से एक 14 वर्षीय बालक की मौत हो गई। छात्र का नाम सूरज पिता बद्रीलाल ओसारा बताया जा रहा है। जो कि यह छात्र संतोष कैथोलिक स्कूल सुसनेर का था।

PunjabKesari

इस घटना की जानकारी मिलते ही इलाके के विधायक राणा विक्रमसिंह सहित जनप्रतिनिधि गण और अधिकारी गण अस्पताल पहुंचे गए थे। छात्र की मौत के बाद एसडीएम मनीष जैन ने मुख्य कार्यक्रम को निरस्त कर श्रदांजलि दी। वहीं सारे शहर के सांस्कृतिक कार्यक्रम भी स्थगित कर दिए गए।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

meena

Related News