इंदौर में सड़क हादसे में छात्र की हुई मौत ,दोस्तों के साथ गया था खाना खाने..

Sunday, Aug 25, 2024-08:08 PM (IST)

इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर जिले में सड़क हादसे में एक छात्र की मौत का मामला सामने आया है, छात्र का साथी गंभीर रूप से घायल हो गया है प्राप्त जानकारी के अनुसार दो बाइक पर तीन दोस्त रात में खाना खाने के लिए निकले थे। इस दौरान उनकी बाइक अन्य बाइक से टकरा गई जिसमें एक छात्र गंभीर रूप से घायल हो गया था। जिसको अस्पताल ले जाया गया लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। यह घटना राऊ थाना क्षेत्र की है सूचना पर पुलिस तत्काल मौके पर पहुंच गई थी ,घटना शनिवार रात की है।

 पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार अभिषेक नाम का युवक अपने दोस्तों के साथ खाना खाने के लिए बाइक से जा रहा था। बायपास स्थित एबी रोड़ पर किशनगंज इलाके में खाना खाने के लिए पहुंचा यहां से जब लौट रहा था तो उसकी बाइक किसी दूसरी बाइक से टकरा गई, इस हादसे में अभिषेक का दोस्त आकाश घायल हुआ है और अभिषेक की मौत हो गई है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Himansh sharma

Related News