यूक्रेन में फंसे छात्र जल्द लौटेंगे घर, गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा का बड़ा बयान

2/21/2022 3:53:17 PM

भोपाल(प्रतुल पाराशर): यूक्रेन में बढ़ते संकट के चलते वहां फंसे छात्रों को वापस लाने के लिए मध्यप्रदेश सरकार ने भी प्रयास तेज कर दिए हैं। गृह मंत्री ने आज कहा कि सीएम शिवराज सिंह चौहान खुद इसे व्यक्तिगत देख रहे हैं। केंद्र सरकार ने भी एडवाइजरी जारी कर दी है। दो तीन दिन में छात्र अपने परिवारों के बीच होंगे।


गृहमंत्री ने कहा कि सरकार यूक्रेन में फंसे छात्रों को वापस लाने के लिए हर जरूरी कदम उठा रही है। इसके चलते कल या परसों तक यूक्रेन में फंसे छात्र वापस आ जाएंगे। गृह मंत्री ने कहा कि केंद्र सरकार ने यूक्रेन से छात्रों को लाने के लिए हवाई जहाज की व्यवस्था की है। सभी छात्र सुरक्षित हैं और रहे। ये भी चिंता है। 22-23 फरवरी तक छात्र-छात्राओं की वापसी संभव है। उल्लेखनीय है कि इंदौर और आसपास के क्षेत्र के लगभग 2 दर्जन छात्र रूस अमेरिका उभरे तनाव के चलते यूक्रेन में फंसे हुए हैं भारत सरकार तमाम राज्यों के ऐसे लोगों को यूक्रेन से निकालने की कोशिश कर रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Recommended News

Related News