कोरोना वायरस का संंदिग्ध मरीज अस्पताल से गायब, हॉस्पिटल प्रशासन के फूले हाथ पांव

2/3/2020 12:38:01 PM

छतरपुर: कोरोना वायरस से सारे भारत में दहशत फैली हुई है। इसे देखते हुए मध्य प्रदेश राज्य सरकार ने भी अलर्ट जारी किया है। वहीं इसी बीच मध्य प्रदेश के छतरपुर के जिला अस्पताल से कोरोना वायरस का संदिग्ध मरीज गायब हो गया। मरीज के अस्पताल से लापता होने पर हड़कंप मच गया। 

Image result for कोरोना वायरस पंजाब केसरी"

जानकारी के अनुसार, छतरपुर के नौगांव निवासी अभिषेक राजपूत चीन में MBBS की पढ़ाई कर रहा था। वह चीन के वुहान शहर से पढ़ाई करके 14 जनवरी को घर लौटा था। उसे गले में दर्द और सर्दी-जुकाम की शिकायत थी। छात्र दो दिन पहले ही नौगांव के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज करा रहा था।

PunjabKesari

तबीयत में सुधार न होने पर उसे जांच के लिए जिला अस्पताल के विशेष आइसोलेशन वॉर्ड में दाखिल किया गया था। लेकिन इससे पहले कि कोरोना वायरस की जांच के लिए उसके सैंपल लिया जाता वह अस्पताल से गायब हो गया। फिलहाल कोरोना वायरस के संदिग्ध मरीज के अस्पताल से गायब होने से अस्पताल प्रबंधन के हाथ-पांव फूल गए है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

meena

Recommended News

Related News