बीटीआर हाथियों की मौत के मामले में राज्य सरकार का बड़ा एक्शन, वीएन अंबाडे को हटाया

Friday, Nov 22, 2024-02:37 PM (IST)

भोपाल : बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व (बीटीआर) में 10 हाथियों की मौत के हफ्तों बाद मध्य प्रदेश सरकार ने बड़ा फेरबदल करते हुए सुभरंजन सेन को प्रधान मुख्य वन संरक्षक (चीफ वाइल्ड लाइफ वार्डन) के रूप में नियुक्त किया है। जो सेन वी के एन अंबाडे की जगह लेंगे। बता दें कि सेन वी के एन अंबाडे ने तीन महीने पहले ही पीसीसीएफ (चीफ वाइल्ड लाइफ वार्डन) का कार्यभार संभाला था। अंबाडे अब मध्य प्रदेश राज्य वन विकास निगम (एमपीएसएफडीसी) के प्रबंध निदेशक के रूप में काम करेंगे।

वन विभाग के सूत्रों के अनुसार, अक्टूबर के आखिरी हफ्ते में उमरिया जिले के बीटीआर में किसी जहरीले पदार्थ के सेवन से 10 हाथियों की मौत के बाद राज्य सरकार अंबाडे से खुश नहीं थी। यही वजह थी कि गुरुवार को जारी सरकारी आदेश के अनुसार, अंबाडे को एमपीएसएफडीसी में एमडी के पद पर स्थानांतरित किया गया है।

नवंबर के पहले सप्ताह में, मुख्यमंत्री मोहन यादव ने हाथियों की मौत पर एक उच्च स्तरीय जांच दल द्वारा अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत करने के बाद बीटीआर के दो वरिष्ठ अधिकारियों को लापरवाही के लिए निलंबित कर दिया था। बीटीआर निदेशक गौरव चौधरी और प्रभारी सहायक वन संरक्षक फतेह सिंह निनामा को अपने कर्तव्यों का पालन करने में ढिलाई बरतने के लिए निलंबित कर दिया गया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Related News