तहसीलदार ने युवक को मारा थप्पड़, वीडियो वायरल , कलेक्टर ने लिया संज्ञान, किया लाइन अटैच..
Friday, Feb 09, 2024-10:39 AM (IST)

बड़वानी। मध्य प्रदेश के बड़वानी जिले में एक तहसीलदार ने युवक को थप्पड़ मार दिया। यह वीडियो सोशल मीडिया पर भी जमकर वायरल हुआ है। इस मामले में कलेक्टर ने संज्ञान लेते हुए तहसीलदार को जिला मुख्यालय में लाइन अटैच कर दिया है। यह घटना 29 जनवरी की बताई जा रही है। मेंदराना गांव में खेत की मेड़ के विवाद के चलते तहसीलदार पहुंचे थे।
यहां पर रविंद्र नाम का लड़का मोबाइल से वीडियो बना रहा था। जिस पर तहसीलदार को गुस्सा आ गया और उन्होंने रविंद्र को थप्पड़ मार दिया। इस मामले में एसडीएम रमेश सिसोदिया का कहना है कि खेत के रास्ते को लेकर विवाद था।
जिसको लेकर नायब तहसीलदार न्यायालय के आदेश पर अपनी टीम के साथ पहुंचे थे। थप्पड़ मारने का वीडियो सामने आया है। उसको लेकर जांच की जाएगी। वीडियो वायरल होने के बाद कलेक्टर राहुल फटिंग ने थप्पड़ मारने वाले तहसीलदार को जिला मुख्यालय पर लाइन अटैच कर दिया है।