बदमाशों को गालियां देने से रोकना पड़ा भारी, हुआ ये हाल

Tuesday, Jul 17, 2018-01:39 PM (IST)

रीवा : दुकान के सामने गाली-गलौज करने से मना करने पर बदमाशों ने अपने अन्य साथियों को बुला लिया और दुकान संचालक सहित एक अन्य के साथ मारपीट कर उन्हें घायल कर दिया। घटना शहर के चोरहटा थाना के रहट गांव में की है। मारपीट में घायल 40 वर्षीय अमृतलाल गुप्ता और लल्लू गुप्ता 24 वर्ष को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उनका आरोप है कि गांव का ही रावेन्द्र केवट, नरेश केवट सहित 6 से 7 लोगों ने उनके साथ मारपीट की और दुकान में रखे 1 लाख रुपए भी लूट ले गए हैं।

पीड़ितों ने बताया कि आरोपी रात लगभग 10 बजे उनके दुकान के सामने पहुंचा था और वह गाली-गलौज करने के साथ ही उत्पात मचा रहा था। जिसके चलते उन्होंने आरोपी की हरकत का विरोध किया। इससे नाराज होकर उसने अन्य साथियों को बुला लिया था। जहां आरोपियों ने उनके साथ मारपीट करके पैसे ले गए हैं।

                   


सबसे ज्यादा पढ़े गए

suman

Related News