राज्यसभा चुनाव की घोषणा के बाद कमलनाथ के मंत्री का बड़ा बयान, सिंधिया को लेकर कही बड़ी बात

Tuesday, Feb 25, 2020-03:21 PM (IST)

भोपाल(इजहार हसन खान): राज्य सभा चुनाव की घोषणा के तुरंत बाद सिंधिया को राज्य सभा भेजने को लेकर अटकलें भी तेज हो गई है। इसी बीच राजस्व मंत्री गोविंद सिंह राजपूत का बड़ा बयान आया है। उन्होंने ज्योतिरादित्य सिंधिया को राज्य सभा और प्रदेश अध्यक्ष दोनों ही पदों के लिए कैपेवल बताया है। उन्होंने कहा कि ये मेरी व्यक्तिगत राय के साथ साथ पूरे प्रदेश की जनता की मांग है कि सिंधिया को ही राज्यसभा और प्रदेशाध्यक्ष का पद मिलना चाहिए।

PunjabKesari

वही प्रदेश सरकार द्वारा लिया जा कर्जे के लिए गोविंद राजपूत ने केंद्र सरकार को दोषी ठहराया। उन्होंने कहा कि ओलावृष्टि से किसानों को जो नुकसान हुआ है उसमें केंद्र सरकार ने हमें राहत नहीं दी है। प्रदेश सरकार को किसानों की कर्जमाफी और विकास कार्यों के लिए बड़ी राशि की जरूरत है। इसलिए कर्ज लेकर हम सबकी मदद करेंगे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

meena

Related News