बंद मकान में 20 दिनों से लापता युवक का मिला सर कटा शव, फैली सनसनी
Sunday, Mar 09, 2025-11:45 AM (IST)

भिंड। (देवेश चतुर्वेदी): मध्य प्रदेश के भिंड जिले के मेहगांव क्षेत्र में एक प्लॉट में बने कमरे में युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई। सूचना मिलते ही पुलिस प्रशासन मौके पर पहुंचा, आपको बता दें मेहगांव के वार्ड नंबर 6 में नसरीन बानो के बंद पड़े मकान पर शनिवार को जैसे ही मकान मालिक नसरीन बानो पहुंची और ताला खोला तो उसके होश उड़ गए। कमरे में अज्ञात शव देख तुरंत पुलिस को सूचना दी गई।
मौके पर पहुंची पुलिस जांच में जुटी हुई है। यह शव एक माह पहले का बताया जा रहा है। पुलिस जांच में पता चला है कि यह युवक 20 दिनों से लापता था और इसका नाम सियाराम है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मौके पर फॉरेंसिक टीम को बुलाया गया, अभी इस पूरे मामले की जांच की जा रही है।
आपको बता दें कि इस घर में कई दिनों से ताला लगा था। कुछ दिनों से दुर्गंध भी आ रही थी, आसपास के लोगों को शक हुआ इसके बाद घर की मालिक ने कमरे का ताला खोला तो उसमें शव दिखाई दिया।