कोरोना से स्थिति बेहद गंभीर, हालात बताते बताते रो पड़े कांग्रेस विधायक

Friday, Apr 16, 2021-01:59 PM (IST)

इंदौर (सचिन बहरानी): मध्यप्रदेश में कोरोना से हालात बद से बदतर होते जा रहे हैं। इस बीच कांग्रेस विधायक संजय शुक्ला इंदौर की वर्तमान स्थिति को लेकर प्रेस कांफ्रेंस करते करते भावुक हो उठे। प्रेस कांफ्रेंस करते वक्त कांग्रेस विधायक के आंसू निकल आए।   

दरअसल इंदौर से कांग्रेस विधायक कोरोना को लेकर महत्वपूर्ण प्रेस कांफ्रेंस कर रहे थे। इस बीच इंदौर शहर के बिगड़ते हालात और स्थानीय प्रशासन व सरकार से साथ ना मिलने की बात कहते हुए वे भावुक हो गए। प्रेस कांफ्रेंस में उन्होंने कहा कि ‘मेरा बेटा अस्पताल में भर्ती है और मैं हर दिन अस्पतालों में लोगों की सेवा के लिए जा रहा हूं, लेकिन शहर के मंत्री और सांसद नदारद हैं। मैं सभी से विनती करता हूं कि कांग्रेस और भाजपा से ऊपर उठकर बीमार को दूऱ भगाने के लिए सभी नेता आगे आएं।  

PunjabKesari, Madhya Pradesh, Indore, Congress, BJP, Corona, Sanjay Shukla

बता दें कि विधायक संजय शुक्ला इंदौर से कांग्रेस के महापौर उम्मीदवार हैं। कोरोना को लेकर इन दिनों वे अक्सर एक्शन में देखे जा रहे हैं। बीते दिनों ही उन्होंने 10 ऑक्सीजन मशीनों इंदौर के सुपर स्पशलिटी अस्पताल को दी है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vikas Tiwari

Related News