सड़क के किनारे खड़े ट्रक में मिला चालक का शव, जांच में जुटी पुलिस
Sunday, Sep 22, 2019-05:25 PM (IST)

कटनी(संजीव वर्मा): कटनी के पीरबाबा के पास रोड के पास खड़े एक ट्रक में ट्रक ड्राइवर का शव देख पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है। ट्रक ड्राइवर के सिर पर धारदार हथियार से हमला कर मौत के घाट उतारा है। वहीं हत्यारा मौके से फरार हो गया है। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने केस दर्ज कर हत्यारे की तलाश में जुट गई है।
माधवनगर पुलिस ने बताया कि 19 तारीख को पीरबाबा के पास एसीई फैक्टी में ट्रक ड्राइवर जो मिर्जापुर का रहने वाला जिसका नाम राम बाबू यादव है, अपने ट्रक को लेकर आया था। सुबह इलाके के लोगो ने पुलिस को सूचना दी कि पीरबाबा के रोड किनारे ट्रक खड़ा है और उसमे ट्रक ड्राइवर का शव ट्रक में खून से लथपथ पड़ा हुआ है। जिसकी सूचना मिलते ही मौके पर पहुँची पुलिस ने शव का पंचनामा दर्ज कर लिया है और पुलिस हत्यारे की तलाश में जुट गई है। ट्रक ड्राइवर राम बब्बू के साथ कन्डेक्टर जो ट्रक में नही है। पुलिस उसकी तलाश कर रही है। संदेह है कि कन्डेक्टर ने ही ड्राइवर की हत्या कर मौके से फरार हो गया है।